मतलब का मतलब
निकालने वाला
मतलब के मतलब
में फस जाता है
मन को सुल्जाना है
जो उलझा पड़ा है
मतलब में
वहा कोई अर्थ
था या नहीं
में क्यों
मतलब में पडू
मतलब हो जो हो
में क्यों दीमाग पर
जोर दू
क्यों खोऊ
अपने दिल का चैन
तो मतलब भी परेशान होगा
और खुद मतलब निकलने को
बैचेन जो हो जायेगा
तो मतलब भी परेशान होगा
और खुद मतलब निकलने को
बैचेन जो हो जायेगा
Leave a Reply